𝐇𝐮𝐫𝐮𝐧 𝐈𝐧𝐝𝐮𝐬𝐭𝐫𝐲 𝐀𝐜𝐡𝐢𝐞𝐯𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐰𝐚𝐫𝐝 - 𝐋𝐨𝐠𝐢𝐬𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐈𝐧𝐟𝐫𝐚𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐮𝐫𝐞
By Hurun India, 2025
Paving the way of success
with words of wisdom



मेरी कहानी

मेरा जन्म वर्ष 1960 में रोहतक (हरियाणा) में एक व्यापारिक घराने में हुआ। हमारा मुख्य व्यापार अनाज का था। एक व्यापारी परिवार में जन्म लेने के नाते मेरे खून में व्यापार स्वत: ही आ गया था। मैं कुछ करना चाहता था पर कब और कैसे, इस बारे में मुझे कोई भी अंदाजा नहीं था। कुछ अरसे के लिए मुझे अपनी एक छोटी-सी फैक्ट्री ओम बैकलाइट (Om Bakelite) चलानी पड़ी। 22 साल की छोटी उम्र में, मैंने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर दिल्ली के पंजाबी बाग़ इलाके में छोटे से एक कमरे से मात्र 1.2 लाख रुपये लगा कर ट्रांसपोर्ट बिज़नेस शुरू किया। एक साल के संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद 1981 में हमारी कंपनी को हमारा पहला बड़ा ग्राहक मिला, जो की था मारुती सुजुकी।
अगले चार दशकों में, मैंने ओम लॉजिस्टिक्स ग्रुप का विकास और निर्माण किया, जो आज 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है और वित्त वर्ष 2020-21 में 2,000 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार के साथ 5,000 से अधिक ट्रकों का मालिक है।
व्यापारिक परिवार से होने से मदद मिली
एक व्यापारी परिवार में जन्म लेने के नाते मेरे खून में व्यापार स्वत ही आ गया था। मैं कुछ करना चाहता था पर कब और कैसे, इस बारे में मुझे कोई भी अंदाजा नहीं था। 1981 का साल आया और मुझे मौका मिला फैक्ट्री से ट्रांसपोर्ट के काम में शिफ्ट होने का।
घर में व्यापारिक माहौल की वजह से मेरा व्यापारिक व्यक्तित्व विकसित हो सका था। मेरे दादाजी और पिताजी ने बचपन से ही हमें व्यापारिक सफलता और असफलता के बारे में ज्ञान दिया था। उनसे मैंने न सिर्फ़ ज़िन्दगी में सफलता के सही मायने सीखे बल्कि एक सफल व्यापारिक व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जाए, यह भी भली-भांति सीखा।
मेरा अनुभव भारत के युवाओं को प्रेरित करता है
इस किताब में मैंने अपने निजी अनुभवों से ऐसी हर समस्या का उपाय बताने के प्रयास किए हैं, जिनको अपनाकर मैंने अपने सपने Om Logistics limited को लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनियों में शामिल कर दिया। यक़ीन मानिए, मुझमें भी वही सब कमियाँ और निराशाएँ थीं, जो आप में हैं। लेकिन अगर मैंने सफलता हासिल कर ली तो आप भी निश्चित तौर पर मुझसे भी अच्छा कर लेंगे। ऐसा मेरा विश्वास ही नहीं बल्कि पूरा यक़ीन है।
यह किताब बेहद सरल और आधुनिक भाषा में लिखी गई है ताकि हर वर्ग का युवा इस पुस्तक में लिखे सभी सूत्र को अपने जीवन में आसानी से उतार सके और जीवन में भरपूर सफलता पा सके।
इस पुस्तक “कहावतों से कामयाबी की ओर” में मैंने इन सबका भरपूर वर्णन किया है ताकि हमारा युवा भी हमारी अनमोल धरोहर से परिचित हो सके और अपने जीवन में मनचाही तरक्क़ी पा सके।
अजय सिंघल
CMD - Om Logistics Ltd.
Author - कहावतों से कामयाबी की ओर

पुस्तक से अंश

अपनी गलतियों को स्वीकार कर उनसे सी खने वाला और "मैं" को त्यागने वाला व्यक्ति ही इतिहास रचता है।

हम भी नेकी करके दरिया में डालने की कला सीखेंगे और अपने साथ - साथ दूसरों की तरक्की का उतना ही ध्यान रखेंगे।

अपने मन को चंगा रखने में ही भलाई होती है. क्यूंकि इस चेंज मन से ही हम प्रसन्न रह पाएंगे और ढूंढ पाएंगे अपनी तरक्की की चाभी।

आलस से बचने के लिए आपको चाहिए की आप रोज़ाना अपने जरुरी कार्यो की सूचि बनाएं और उनको करने के लिए एक निर्धारित समय भी रखें।

सफल होना एक बात है, और सफलता के नित नए मुकाम हासिल करना दूसरी बात।

यह ज़िन्दगी एक ऐसा दंगल है, जहां वही जीतता है जिसको ज़िंदगी के अखाड़े के सारे दावं-पेच आते है।
डाउनलोड कर साझा करें










-min_JPG.jpg)
.jpg)
.jpg)










